नई दिल्ली@ई-सिगरेट की जमकर हो रही तस्करी

Share

,
करोड़ो रुपये की ई-सिगरेट हुई जप्त
नई दिल्ली,20 सितम्बर 2022।
ई-सिगरेट के उपयोग और बिक्री पर भारत मे प्रतिबध है। इसके बावजूद नशेखोरी के लिए ई-सिगरेट की तस्करी जोरो से की जा रही है। नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान मे आज राजस्व खुफिया निदेशालय को 48 करोड़ रुपये की ई-सिगरेट जप्त करने मे बड़ी कामयाबी मिली है।
एक अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कि मुद्रा पोर्ट के माध्यम से ई-सिगरेट की तस्करी की जा रही थी । एक कटेनर की पहचान की गई और उसे ट्रैक किया गया। मुद्रा पोर्ट पहुचने के बाद कटेनर का निरीक्षण किया गया।
जाच से पता चला कि सामान को गलत तरीके से फर्श की सफाई करने वाले पोछे मे छिपाकर ले जाया जा रहा था। कटेनर की जाच के दौरान उसके अदर के सभी कार्टन खोले गए थे। जिसमे पाया गया कि फर्श की सफाई करने वाले कुछ डिबबो के अलावा, कई बक्से मे हाथ की मालिश, राइटिग पैड और सिलिकॉन पॉप-अप टॉयज भी थे।
48 करोड़ का माल
आगे की खोज से पता चला कि 250 और कार्टन थे, जिनमे 2500 पफ वैरिएट के ई-सिगरेट के 2 लाख पीस थे। जबकि एक कार्टन मे 5000 पफ वैरिएट के ई-सिगरेट के 400 पीस थे जो कि चीन मे बने यूओटोआ ब्राड के थे। कटेनर मे ई-सिगरेट और अन्य सभी सामान सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानो के तहत जप्त किए गए थे। अधिकारी ने कहा कि जप्त ई-सिगरेट का बाजार मूल्य करीब 48 करोड़ रुपये होगा।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply