गाजियाबाद , 20 सितम्बर 2022। घरो मे कुत्ता पालने का शौक कई लोगो को मुसीबत मे डाल रहा है। कुत्ता काटने की कई घटनाए सामने आने के बाद भी मालिको की लापरवाही के कारण पालतू कुत्तों का इसानो पर हमला करने का सिलसिला थम नही रहा है। गाजियाबाद मे रॉटविलर नस्ल का कुत्ता ने आज एक और शख्स पर हमला कर दिया।
दिल्ली एनसीआर के प्रमुख शहर रॉटविलर प्रजाति के कुत्ते ने एक शख्स पर हमला कर उन्हे बुरी तरह से घायल कर दिया। हमले की गभीरता को इसी से समझा जा सकता है कि जख्मी शख्स को सर्जरी करवानी पड़ी । बताया जाता है कि पालतू रॉटविलर नस्ल का कुत्ता अचानक से आक्रामक हो गया और शख्स पर हमला कर दिया । कुत्ता उनके पैर को अपने जबड़े मे पकड़ कर तकरीबन 20 से 22 मीटर तक घसीटता रहा। इस दौरान उन्हे कुत्ते के चगुल से छुड़ाने का नाकाम प्रयास भी किया गया। इस घटना के बाद आसपास दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के कविनगर थाना इलाके मे स्थित आदित्य वर्ल्ड सिटी मे रॉटविलर नस्?ल का पालतू कुत्?ता हिसक हो गया। कुत्?ते ने आदित्?य वर्ल्?ड सिटी के लग्जरिया एस्टेट सोसाइटी निवासी हेमत के पैर को इस तरह से जख्?मी कर दिया कि उन्?हे सर्जरी करवानी पड़ी। हेमत पर कुत्?ते ने उस समय हमला किया जब वह अपने कुो को टहलाने के लिए सोसाइटी के गेट के बाहर गए थे। वहा उनकी ही सोसाइटी के रहने वाले दो छोटे बच्चे अपने रॉटविलर कुो को टहलाने के लिए बाहर आए हुए थे। हेमत को देखते हुए कुत्?ता आक्रामक हो गया और उनपर हमला कर दिया।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …