रायपुर, 19 सितबर २०२२। माना एयरपोर्ट मे 4-5 लड़कियो ने ऑटो चालक से गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए ज्वलनशील पदार्थ चेहरे पर डाल दिया। प्रार्थी की शिकायत पर माना पुलिस ने आरोपी लड़कियो के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिनेश गुप्ता पेशे से ऑटो चालक है और रतन होटल के पास माना का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी अपना बकाया वेतन लेने गया था, जहा लड़कियो से सचालक का नबर मागने पर आरोपी लड़की सोनम, प्रीति व अन्य ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए उसके चेहरे व आख पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर माना पुलिस ने आरोपी लड़कियो के खिलाफ अपराध दर्ज कर जाच मे लिया है।
