रायपुर@जनता काग्रेस छत्तीसगढ़ विधायक दल के नेता धर्मजीत सिह पार्टी से निष्कासित

Share


अमित के साथ डॉ. रेणु जोगी ने विधानसभा अध्यक्ष को सौपा पत्र
रायपुर, 19 सितम्बर 2022। जनता काग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी)- ने विधायक धर्मजीत सिह को पार्टी विरोधी काम करने के आरोप मे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
जनता काग्रेस छत्तीसगढ़ की केद्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने रविवार रात विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महत से मुलाकात की।
दोनो नेताओ ने विधानसभा अध्यक्ष को धर्मजीत सिह को पार्टी से निष्कासित करने की सूचना देकर डॉ. रेणु जोगी को विधायक दल के नेता की मान्यता देने का आग्रह किया है। पार्टी ने धर्मजीत सिह की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की भी सिफारिश की है।
इधर धर्मजीत सिह ने कहा, उन्हे पार्टी के इस फैसले की लिखित सूचना नही मिली है। लिखित जानकारी मिलने के बाद सोमवार को वे प्रेस कॉन्फ्रेस कर अपनी बात रखेगे।
अमित जोगी ने लगाया आरोप
अमित जोगी ने कहा कि विधायक धर्मजीत सिह लगातार अन्य दल के सपर्क मे रहकर अपने निजी स्वार्थ का ताना बाना बुनने मे लगे रहे है। इन शिकायतो के सदर्भ मे, पूर्व मे अनेको बार विधायक धर्मजीत सिह के साथ चर्चा भी की गई पर उनके आचरण और विचार मे कोई बदलाव नही आया।
धर्मजीत सिह जिस पार्टी के चिन्ह पर चुनाव जीते और विधायक बने उसी पार्टी की नीतियो को त्यागने और छाीसगढ़वाद की क्षेत्रीय विचारधारा को मिटाने का प्रयास करने के कारण उन्हे 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply