बच्चो के बस्ते का बोझ कम करने सरकार उठाने जा रही कदम
पटना, 19 सितम्बर 2022। राज्य सरकार छात्रो के हित मे एक अहम कदम उठाने जा रही है. स्कूली बच्चो के बस्ते का बोझ कम करने के लिए राज्य सरकार स्कूलो मे ‘नो-बैग डे’ नियम और सप्ताह मे कम से कम एक बार अनिवार्य खेल का ‘पीरियड’ शुरू करने की तैयारी मे है। ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत मे बिहार सरकार मे शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार सिह ने बताया कि इस आशय की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। उन्होने कहा कि साप्ताहिक ‘नो-बैग डे’ मे कार्य-आधारित व्यावहारिक कक्षाए होगी।
उन्होने कहा, ‘‘सप्ताह मे कम से कम एक बार, छात्र अपने टिफिन बॉक्स के साथ ही स्कूल आएगे। उस दिन उन्हे किताबे ले जाने की जरूरत नही होगी। दिन व्यावहारिक और अनुभवात्मक चीजे सीखने के लिए समर्पित होगा।’’ इस तरह की नीति का उद्देश्य छात्रो को विभिन्न गतिविधियो मे शामिल करना है, जो उनके सीखने पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। उन्होने‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘स्कूल प्राधिकारियो को ऐसी गतिविधियो के लिए पाठ्यक्रम तैयार करना चाहिए। यह कदम निश्चित रूप से छात्रो मे सकारात्मक बदलाव लाएगा, जिससे उनकी सीखने की क्षमता मे भी सुधार होगा। क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अतरराष्ट्रीय खेल आयोजनो मे हमारे छात्रो के प्रभावशाली प्रदर्शन से उत्साहित होकर, हम विद्यालयो मे अनिवार्य खेल पीरियड शुरू करेगे।’’ उन्होने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है और इसे सरकारी और निजी दोनो विद्यालयो मे लागू किया जाएगा।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …