-सोनू कश्यप-
प्रतापपुर 19 सितंबर 2022(घटती-घटना)।। प्रतापपुर के ग्राम खजुरी में सोमवार की शाम बारिश से बचने के लिए दुकान में खड़े लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। चपेट में आने से दो युवकों की मौत मौके पर ही हों गई। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम करकेपा यादवपारा निवासी संजय यादव पिता सियाराम यादव व तोनी सरईपारा निवासी नंदलाल पैैंकरा पिता रामगहन पैंकरा सोमवार को बाइक से प्रतापपुर से वापस लोट रहे थे। शाम करीब 7 बजे गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने के कारण दोनों ग्राम खजुरी में पेड़ के नीचे स्थित दुकान में रूक गए। बारिश से बचने के लिए अन्य तीन लोग भी थे। इसी दौरान तेज गरज-चमक के साथ दुकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लोहे नंदलाल पैंकरा व संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
