-ओमकार पांडेय-
सूरजपुर 19 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। । जिले के प्रेमनगर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम महेशपुर के जंगल में वन विकास निगम की लापरवाही से ग्रामीणों ने अवैध कब्जा जमा रखा था, जिसे बीते दिनों विभाग द्वारा दल बल के साथ हटाया गया। वहीं दूसरे दिन लड़की चिरान की अवैध तस्करी करते एक ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ कर वन निगम को सौंपा है। वाहन को राजसात करने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि वन विकास निगम के वन परिक्षेत्र उदयपुर अन्तर्गत कक्ष 1938 महेशपुर में 17 सितम्बर की रात्रि में अवैध चिरान का परिवहन करते ट्रैक्टर को महेशपुर के ग्रामीण संतोष तथा शिरोधन द्वारा पकड़ा गया। ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 15 सी आर 9175 से कुल 06 नग साल चिरान जब्त किया गया। वन विकास निगम द्वारा ट्रैक्टर व वनोपज को जब्त कर राजसात की कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि वन अमले की वजह से जंगलों से लकडç¸यों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। वन कर्मी फील्ड का दौरा नहीं करते, इसकी वजह से लकड़ी तस्करी हो रही है।
Check Also
कोरबा¸@निगम में 5 आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा में दिवंगत हो चुके 05 कर्मचारियों …