अम्बिकापुर@महिलाओं ने मनाया जितिया का पर्व

Share

-उपेश सिन्हा-
कुसमी 19 सितंबर 2022(घटती-घटना)। संतान की सुरक्षा का पर्व जितिया महिलाओं ने उत्साहपूर्वक मनाया, एक दिन का निर्जला व्रत कर भगवान की पुजा अर्चना कर आज पारन के साथ यह पर्व सम्पन हुआ, दरसल ऐसी मान्यता है कि माताएं अगर इस पर्व को करती है तो ईश्वर की कृपा से उनकी संताने खुशहाली जीवन जीते है यह पर्व की शुरूवात इस वर्ष शनिवार नहान खान से हुई जहाँ उपवास से पहले कई तरह के पकवान व्रत करने वाले लोगो के घरो में बने जिसे महिलाएं ने खाकर, दुसरे दिन रविवार के पुरे एक दिन निर्जला व्रत कर भगवान की पुजा अर्चना कर भगवान से अपने-अपने संतान की खुशहाली सुरक्षा की मांग माताओ ने की,फिर एक दिन बीतने के बाद सुबह सुबह भगवान की पुजा अर्चना के बाद माताओं ने पारन किया और फिर यह व्रत सम्पन हुआ ।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply