अम्बिकापुर@त्रि.दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की कुलपति ने समीक्षा की

Share

अम्बिकापुर 19 सितंबर 2022(घटती-घटना)। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजाए अंबिकापुर के यशस्वी कुलपति प्रो अशोक सिंह जी ने आज विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में त्रि. दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सम्बन्धी कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की । यह सनद है कि परसो से विश्वविद्यालय में तीन दिन तक संगोष्ठी आयोजित हैए जो 21 से 23 सितंबरए 2022 में सम्पन्न होगा । इस हेतु विश्वविद्यालय में मा कुलपति जी ने आज समस्त अध्यापक अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की है। विश्वविद्यालय में संगोष्ठी की पूरी तैयारी हो चुकी है। मा कुलपति जी ने बताया कि यह विश्वविद्यालय का पहला अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी है जिसमें भूटान से सुश्री टेशरिंग पेमए दक्षिण अफ्रीका से प्रोफेसर एके मिश्राए कुवैत से डॉक्टर आरोन राशिद रब्बाहए अमेरिका से सुश्री अलंकृता सिंहए बिलासपुर से प्रोफेसर एच एस होताए रायपुर से प्रोफेसर संजय कुमारए लखनऊ से प्रोफेसर प्रीति मिश्राए अमरकंटक से प्रोफेसर तरुण कुमार ठाकुरए उड़ीसा से डॉक्टर संतोष कुमार सेठीए दिल्ली से प्रोफेसर बी आर गुप्ता और काशी हिंदू विश्वविद्यालयए वाराणसी से प्रोफेसर राधेश्याम दुबे प्रोफेसर मनोज कुमार सिंहए प्रोफेसर प्रभाकर सिंह और प्रोफेसर आशीष कुमार त्रिपाठी आदि विद्वान अपना व्याख्यान देंगे। यह सरगुजा के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। इन अतिथियों के अतिरिक्त कुल 70 प्रतिभागियों द्वारा तीन दिनों में शोध पत्रों का वाचन भी किया जाएगा। विश्वविद्यालय की मा कुलाधिपति राज्यपाल महोदया ऑनलाइन माध्यम से अपना विचार प्रदान करेंगी। इस अवसर पर शोध संक्षेपिका का विमोचन भी किया जाएगा। उद्घाटन सत्र के बाद तकनीकि सत्र प्रारंभ किया जाएगाए जिसमें शोध पत्र पढ़े जाएंगे। प्रत्येक दिन दो सत्र संचालित किया जाएगा। इस संगोष्ठी का स्थल अम्बिकापुर स्थित वीरेन्द्र प्रभा होटल रखा गया है।
इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री विनोद कुमार एक्काए वित्त अधिकारी श्री राकेश सिन्हाए विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर राजकुमार उपाध्याय मणिए कार्यक्रम के समन्वयक श्री हरिशंकर प्रसाद टोंडे ए श्री आनंद कुमार ए डॉ धीरज कुमार यादवए श्रीसमन नारायण उपाध्यायए श्री असीम केरकेट्टाए डॉ अमृता कुमारी पंडाए डॉ जयस्तु दत्ताए डॉक्टर अर्णब बनर्जी और डॉक्टर मनोज कुमार झारियाए डॉ सुषमा केरकेट्टाए खेमकरण अहिरवार आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे ।
इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी डॉ राजकुमार उपाध्याय मणि ने दी है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply