उदयपुर 19 सितंबर 2022 (घटती-घटना)। ग्राम खोंधला से तारा जा रहे म्डि वाहन के ग्राम गुमगा में खड़ी वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की दर्दनाक मौत मौके पर हो गई है। घटना में म्डि वाहन के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार तारा स्वास्थ्य केंद्र में कंपाउंडर के पद पर पदस्थ दान बहादुर सिंह रविवार को तारा निवासी जीनामती की बेटी के घर उसके साथ कार से ग्राम खोंधला गया था। यहां से तारा लौटने के दौरान ग्राम खोंधला निवासी कन्या कुमारी व रामविलास भी उनके साथ वाहन में सवार हो गए। रात लगभग 11 बजे ग्राम गुमगा में कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खराब खड़े मिनी ट्रक में पीछे से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार रामविलास और कन्याकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दान बहादुर सिंह व जीनामती घायल हो गए। घटना की सूचना पर सबसे पहले 112 की टीम मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को सीएचसी उदयपुर इलाज हेतु पहुंचाया गया। वहीं थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे व सहायक उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा शवों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकलवाकर सीएचसी उदयपुर भिजवाया। सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …