राजनादगाव सासद सतोष पाडे के भाई विजय काग्रेस मे हुए शामिल
रायपुर, 18 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। राजनादगाव से सासद सतोष पाडे के भाई विजय पाडे काग्रेस पार्टी मे शामिल हो गए है।
आपको बता दे कि हाल ही मे 13 सितबर को विजय पाडे ने बीजेपी मे पद पर रहते हुए अपने निवास मे कवर्धा विधायक एव मत्री मोहम्मद अकबर को बुलाकर स्वागत किया था। जिसे अनुशासनहिनता मानते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा ने उन्हे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।
