Breaking News

बालोद@स्कूल के दिनो की यादे ताजा हो गई जब मुख्यमत्री को मिल गए सहपाठी गगूराम

Share


मुख्यमत्री ने पूछा-ते इहा कइसे…तोर गाव तो गुढियारी म हे ना?
बालोद, 18 सितबर 2022।
मुख्यमत्री भूपेश बघेल आज भेट मुलाकात के दौरान गुडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलौदी पहुचे। यहा पर उन्होने स्थानीय सरपच के दिवगत पुत्र स्व. भूपेन्द्र सारथी के निज निवास पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान उन्हे सेवानिवृत शिक्षक गगूराम साहू मिल गए। मुख्यमत्री ने उन्हे सहसा देखकर पूछा- गगूराम, ते इहा कइसे, तोर गाव तो गुढियारी (पाटन) हरे ना? तब साहू ने बताया कि वह रिटायर हो गए है और अब वह इन दिनो अपने ससुराल (ग्राम बेलौदी) मे रह रहे है। इस पर मुख्यमत्री ने मुस्कुराते हुए अपने पास बुला लिया। दोनो सहपाठी ने आपस मे सक्षिप्त चर्चा करते हुए स्कूल के दिनो की याद ताजा की। साहू ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि इतने दिनो बाद भी स्कूल के दिनो की बाते याद है, जबकि आज प्रदेश के मुखिया के तौर पर उनकी दिनचर्या बेहद व्यस्त रहती है। उन्होने यह भी कहा कि वास्तव मे मुख्यमत्री आज भी जमीन से जुड़े हुए है और सहपाठियो के नाम आज भी याद है। साहू ने यह भी बताया कि जिस स्कूल (मिडिल/हायर सेकडरी स्कूल मर्रा) मे पढ़ाई की। वही पर उन्होने शिक्षक के तौर पर अपनी सेवाए भी दी। इस पर मुख्यमत्री ने उनके कधे पर थपकिया लगाकर कहा कि यह बात उन्हे पहले से ही पता है।
63 वर्षीय गगूराम साहू ने बताया कि शासकीय मिडिल स्कूल व हाई स्कूल मर्रा मे कक्षा छठवी से 12वी तक वे मुख्यमत्री के सहपाठी रहे। उन्होने यह भी बताया कि उस समय मुख्यमत्री काफी मेधावी छात्र तो थे ही, साथ मे वे अधिकारो को लेकर बेहद जुझारू भी रहे। हाई स्कूल की पढ़ाई के दौरान वे (मुख्यमत्री) छात्र सघ के अध्यक्ष भी रहे। सभवत: उनके उत्कृष्ट नेतृत्व की नीव इसी स्कूल मे पड़ी। स्कूल के दिनो के सखा, जो आज मुख्यमत्री बनकर प्रदेश की सेवा कर रहे है उनकी शालीनता, सादगी और सहृदयता को देखकर वृद्ध गगूराम भाव विह्वल हो गए।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply