कोरबा@टीआई राजेश ने कुसमुंण्डा एवं नवीन ने बांगो का लिया पदभार

Share

कोरबा ,18 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जारी नवीन स्थानांतरण आदेश के तहत राजेश जांगड़े ने कुसमुंडा थाने के एवं नवीन देवांगन ने बांगो थाने के नए टीआई के रूप में चार्ज संभाला, ये दोनों क्रमशः पूर्व में कुसमुंण्डा एवं उरगा थाने में बतौर टीआई के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। नविन देवांगन नए थाने बांगो के टीआई के रूप में पदभार ग्रहण के बाद अपनी कार्य प्राथमिकता बताते हुए कहा के बांगो थाना क्षेत्र में एनएच मार्ग होने के कारण ज्यादातर दुर्घटना की वारदाते होती
रहती है,इसलिए निजात जागरूकता संदेशो के माध्यम से मालवाहक वाहनो , यात्री वाहनो , दुपहिया एवं चार पहिया वाहनो को चालको को नशे की हालत में वाहन नही चलाने की दी जाएगी समझाईश , इसके अलावा शांति व्यवस्था के मामले में भी अपराध नियंत्रण प्राथमिकता रहेगी। वहीं राजेश जांगड़े ने कुसमुंडा थाने में पदभार ग्रहण के बाद बताया कि कुसमुण्डा क्षेत्र में उनके द्वारा डीजल एवं कोयला चोरी कि बारदातों पर अकुंश लगाने की कार्रवाई उनके एजेन्डे की प्राथमिकता रहेगी।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply