मुबई@लिफ्ट मे फसने से शिक्षिका की हुई दर्दनाक मौत

Share


इस्तेमाल करते समय आप भी जरुर बरते सावधानी
मुबई, 18 सितम्बर 2022
। मायानगरी मुबई के मलाड इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहा एक महिला टीचर की लिफ्ट मे फसने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला टीचर क्लास खत्म कर स्टाफ रूम की ओर जा रही थी. हादसे मे गभीर रूप से घायल टीचर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया. . हादसे की शिकार बनी टीचर का नाम जेनले फर्नाडीज बताया जा रहा है. प्राथमिक जाच मे मामले को हादसा मानते हुए पुलिस जाच कर रही है.
लिफ्ट मे फसने से हुई मौत
ये पूरा मामला उत्तरी मुबई के उपनगर मलाड के एक प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक जेनेल फर्नाडीस नाम की यह टीचर दोपहर करीब एक बजे छठी मजिल से दूसरी मजिल पर जाने के लिए लिफ्ट का इतजार कर रही थी. लिफ्ट मे घुसने के साथ ही उन्होने बटन दबा दिया. लेकिन इस दौरान उनका एक पैर बाहर ही रह गया. उधर दरवाजा बद होने से पहले ही लिफ्ट चलने लगी. जिससे वो लिफ्ट मे फसी रह गई. हालाकि वहा मौजद स्टाफ ने लिफ्ट को बद कर टीचर को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक टीचर गभीर रूप से घायल हो चुकी थी.
पुलिस ने शुरू की जाच
पुलिस ने पूरे मामले मे आकस्मिक मौत का केस दर्ज कर लिफ्ट के मेटेनेस समेत तमाम बिदुओ की जाच कर रही है.
लिफ्ट का इस्तेमाल करते वक्त इन बातो का रखा विशेष ध्यान
लिफ्ट मे चढ़ते वक्त कभी भी जल्दबाजी नही करे. लिफ्ट मे चढ़ने के बाद ही दरवाजा बद होने का बटन दबाए.
लिफ्ट मे कभी भी उसकी क्षमता से ज्यादा लोग नही चढ़ने चाहिए. ऐसे मे अगर आपको लगता है कि लिफ्ट मे ज्यादा लोग चढ़े है, तो आप उसमे से निकल जाए।
लिफ्ट मे फसने पर घबराने की बजाय धैर्य से काम ले. उसमे लगे इमरजेसी अलार्म का बटन दबाए और हेल्पलाइन नबर पर कॉल करे.
कभी लिफ्ट मे आते-जाते वक्त बिजली चली जाती है तो बिल्कुल भी नही घबराए. घैर्य रखे, क्योकि जनरेटर के शुरू होने के बाद लिफ्ट फिर से चलने लगेगी.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply