केद्रीय मत्री 28 सितबर को देगे बड़ी खुशखबरी
नई दिल्ली, 18 सितम्बर 2022। देश के परिवहन मत्री नितिन गडकरी 28 सितबर को एक बड़ी खुशखबरी देने वाले है. इससे पेट्रोल-डीजल को लेकर चिता करने वाले लोगो को बड़ी राहत मिल सकती है. दरअसल, इस महीने की 28 तारीख को भारत की पहली फ्लेक्स फ्यूल इजन कार का अनावरण होने वाला है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की नई कार को गडकरी जनता के बीच पेश करेगे.
भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
आपको बता दे कि, पिछले साल जून मे ही गडकरी ने देश मे फ्लेक्स-फ्यूल वाहनो को अनिवार्य बनाने के सकेत दिए थे और कहा था कि, इससे किसानो को मदद मिलेगी और साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. ऑटोमोटिव कपोनेट मैन्युफैख्रर्स एसोसिएशन ऑफ इडिया (एसीएमए) के 62वे वार्षिक सत्र मे अपने सबोधन मे गडकरी ने कहा कि, भारत मे 35 प्रतिशत प्रदूषण जीवाश्म ईधन से चलने वाले वाहनो के कारण होता है. इसलिए इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईधन विकसित किए जाने चाहिए जो स्वदेशी, लागत प्रभावी और प्रदूषण मुक्त हो.
उन्होने कहा, “ब्राजील, कनाडा और अमेरिका की तरह, मै ऑटोमोबाइल उद्योग से भारत मे फ्लेक्स इजन वाले वाहनो को पेश करने की अपील करता रहा हू और मै इस महीने की 28 तारीख को दिल्ली मे टोयोटा की फ्लेक्स इजन वाली कार लॉन्च करने जा रहा हू।
बड़ी योजना पर काम जारी
सरकार ने 2020 मे ही फ्लेक्स फ्यूल इजन को लेकर अपने प्लान का खुलासा किया था. योजना के अनुसार, देश ने 2022 तक 10 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण और 2030 तक 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य रखा है. हालाकि, बाद मे इसे 2025 तक पेट्रोल मे 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के लक्ष्य मे बदल दिया गया था. इसी साल मार्च मे परिवहन मत्री ने हरे रग की हाइड्रोजन से चलने वाली टोयोटा मिराई कार भी लॉन्च की थी. यह कार फ्यूल सेल इलेक्टि्रक व्हीकल (स्नष्टश्वङ्क) हाइड्रोजन पर चलता है और पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …