अम्बिकापुर@खैरबार की टीम ने सेंट जॉन टीम क ो 2-1 से हराया

Share

अम्बिकापुर 18 सितम्बर 2022(घटती-घटना)।. सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ जिला फुटबॉल संघ सरगुजा द्वारा किया गया। रविवार का उद्घाटन मैच सेंट जॉन उमावि व खैरबार फुटबाल टीम के मध्य खेला गया। जिसमें खैरबार की टीम सेंट जॉन की टीम को 2-1 गोल से पराजित किया। उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विशिष्ट बीस सूत्रिय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर नगरपालिक अंबिकापुर डॉ. अजय तिर्की, ललन प्रताप ङ्क्षसह जिलाध्यक्ष भाजपा, अनिल सिंह मेजर, पार्षद आलोक दुबे, दीपक मिश्रा, इरफान सिद्दीकी, गणेश जायसवाल, परवेज आलम, संतोष गुप्ता रजनीश सिंह, अभिषेक ङ्क्षसह, अजय प्रताप सह, विनोद एक्का एवं मुकुट तिर्की, उपेन्द्र गुप्ता, बिच्छू भइया उपस्थित थे। मैच के प्रथम हाफ के शुरूआती क्षणों में खैरबार की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और एक गोल कर बढ़त बना लिया। प्रथम हाफ के ठीक पहले सेंट जॉन अंबिकापुर की टीम वापसी करते हुए 1 गोल कर प्रथम हाफ में 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के दूसरे हाफ में खैरबार की टीम ने अच्छा खेला और अपनी टीम के लिए 1 गोल किया। जो खेल के अंतिम क्षण तक कायम रहा। इस तरह खैरबार की टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया। वहीं सोमवार को फुटबॉल क्लब विशुनपुर व आदिवासी फुटबॉल क्लब भदवाही के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, जिला फुटबॉल संघ के संरक्षक शोभनाथ ङ्क्षसह, रविन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सिंह राणा, आयोजन समिति के अध्यक्ष जगजीत मिंज, सचिव विकास सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेमानंद तिग्गा, उपाध्यक्ष धनंजय ङ्क्षसह, सचिव रवि तिर्की, दीपक कुजूर, सत्या, ज्ञानेश्वर, कुसुमकांत, दिनेश तिर्की, विल्सन कुजूर, अमरदीप, अमित पांडेय थे।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply