पहले दिन बच्चों के लिए हुई चित्रकारी प्रतियोगिता
अम्बिकापुर 18 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। स्थानीय अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा अध्यक्ष अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में दस दिवसीय अग्रसेन जयंती महापर्व का उद्घाटन फीता काटकर एवं अग्रसेन की छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्षों का स्वागत सम्मान फूल माला और शाल श्रीफल से किया गया। इस अवसर पर अजय अग्रवाल ने अग्रवाल समाज के सभी लोगों को बधाई ओर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की कोविड महामारी की वजह से समाज जयंती को धूमधाम से नहीं माना पाया जिसकी वजह से समाज के होनहार बालक बालिकाओं की प्रतिभा सामने नहीं आ पाई। उन्होंने कहा की इस वर्ष हम सब मिलजूल कर बड़े ही धूमधाम से जयंती मना रहे हैं। कार्यक्रम में बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता सबजूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की गई एवं सामाजिक नारा लिखो प्रतियोगिता की गई। अग्रवाल महिला सभा द्वारा अग्र मंगल पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मंच का संचालन सभा के महासचिव विकाश अग्रवाल ने किया एवं आभार व्यक्त मीडिया प्रभारी संजय गोयल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सभा के अरविंद सिघनिया ,रमेश अग्रवाल ,जगदीश अग्रवाल अशोक अग्रवाल , अरविंद अग्रवाल लेखराज अग्रवाल , राजीव अग्रवाल मुकेश अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल पवन लोहिया संजय नेता संजय गणित संजय मित्तल संजय अग्रवाल चिक¸ी श्रीनिवास केडिया सुशील अग्रवाल मनोज अग्रवाल विनोद अग्रवाल राजेश अग्रवाल दिनेश गोयल अजय अग्रवाल ग़ोगी किसन अग्रवाल आशीर्वाद कौशल सिंघल एवं अग्रवाल युवा मंच से युवा अध्यक्ष ऋषभ गर्ग
आशीष अग्रवाल राहुल गर्ग संजय जलान मुकेश सिंघल तनिष्क अग्रवाल हिमांशुअग्रवाल यश अग्रवाल राहुल गर्ग एवं महिला अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल उपस्थित थे।