मुबई@जॉनसन एड जॉनसन बेबी पाउडर का लाइसेस किया रद्द

Share


मुबई, 17 सितम्बर 2022। जॉनसन एड जॉनसन के बेबी टैल्कम पाउडर के खिलाफ महाराष्ट्र के खाद्य एव औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मुलुड स्थित जॉनसन एड जॉनसन के बेबी टैल्कम पाउडर के निर्माण लाइसेस को रद्द कर दिया है। एफडीए ने कहा कि जॉनसन के बेबी पाउडर का लाइसेस रद्द किया जा रहा है क्योकि नासिक और पुणे से लिए नमूने गुणवता मानको के अनुसार नही है। विभाग ने कपनी को बाजार से बेबी पाउडर को वापस मगाने के निर्देश दिये है। एफडीए ने इन नमूनो को परीक्षण पीएच मे शिशुओ के लिए त्वचा पाउडर के लिए आईएस 5339: 2009 (द्वितीय सशोधन सशोधन सख्या 3) का अनुपालन करने मे विफल होने बाद इसके मानक गुणवता के अनुरूप नही होने की घोषणा की थी।
एफडीए ने एक बयान मे कहा,” जॉनसन बेबी पाउडर का उपयोग अधिकतर नवजात शिशुओ पर किया जाता है। नमूनो से इसके पीएच मानको के अनुरूप नही होने का पता चला है जिससे इस उत्पाद का उपयोग नवजात शिशुओ की त्वचा के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply