-सोनू कश्यप-
प्रतापपुर 17 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रतापपुर अखबार में खबर ना छापने की धमकी देने वाले आरोपी एवं कई कोयला चोरी के मामले में आरोपी नारायण अग्रवाल उर्फ डाकू पिता रोशन अग्रवाल जो कि चार ट्रक कोयला चोरी के मामले में कुछ दिन पूर्व खडगाव पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त अपराधी को जेल भेजे थे। जिसका सभी अखबारों में खबर प्रकाशित हुई थी । नारायण अग्रवाल इस वक्त कोयला चोरी के मामले में जमानत पर 2 दिन पूर्व रिहा हुए है। इसी मामले को लेकर जेल से बाहर निकलते हुए आदतन कोयला चोर का आरोपी नारायण अग्रवाल प्रकाशित खबर से काफी आक्रोशित था, अपने निवास से बस स्टैंड गए पत्रकार राजेश गुप्ता मां दुर्गा पूजन हेतु गिर रहे पंडाल के समान को देखने के लिए बस स्टैंड गए तथा पान दुकान के पास आड़ में खड़े हुए थे। उसी वक्त नारायण अग्रवाल के द्वारा अपने कार से आकर अचानक तेज रफ्तार में ब्रेक मारा जिससे आसपास के खड़े लोग अचानक से देखने लगे तब मैंने भी देखा नारायण अग्रवाल ने मुझे देखते ही मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा मेरे विरोध करने पर उसके द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई जिसके वजह से मुझे कई जगह पर चोट आई तथा मेरे साथ मारपीट के घटना को अंजाम देते हुए बोला कि तुम लोग अभी पत्रकार पुलिस से मिले हुए हो मेरा खबर कोयला का प्रकाशन करते हो जानते नहीं मैं कौन हूं मेरा नाम डाकू है 4 दिन में कोयला के केस में जमानत पर आ गया तो तुम लोग क्या बिगाड़ लोगे मेरा यह कहते हुए घटना को अंजाम देते हैं के साथ कार के अंदर रखे हुए डिक्की से कट्टा पिस्तौल जैसा निकाला और मुझ पर उसके हत्था से वार कर दिया और बोला मैं आज तुम को बताता हूं कि मेरा नाम डाकू है और मेरे पाकिट में रखे हुए अट्ठारह सौ रुपए नगद एवं पेन को लूट लिया जिससे लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी जैसे ही डाकू सेट जान से मारने की धमकी देते हुए तथा शूटर मंगा की हत्या करने जैसे बात को करते हुए अपने वाहन से आक्रोशित भीड़ को देखते हुए मौके से फरार हो गया जिसकी शिकायत एवं अपराध प्रतापपुर थाने में रात्रि में ही अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू प्रतापपुर पुलिस एसडीओपी अमोलक सिंह के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने मामला को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नारायण अग्रवाल का खोजबीन करते हुए प्रतापपुर से गिरफ्तार कर कर लिए जिनके विरोध पूर्व में भी कई अपराध प्रतापपुर थाना सहित कई थाना में अपराध दर्ज है जिसकी जांच शिकायत के बाद में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 392, 506, 294 ,323 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामला दर्ज किया है जिस पर और भी धारा बढ़ सकती है तथा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया नारायण अग्रवाल के उक्त कृत्य से प्रतापपुर के नगर वासी भारी आक्रोशित है तथा हजारों लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा मिलने की बात हो रही है नारायण अग्रवाल काफी विवादित एवं अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है इसके ऊपर अन्य थाना क्षेत्र सहित सीमावर्ती प्रदेश में भी कई मामले दर्ज हैं जो क्षेत्र में लगातार भय एवं लोगों को झूठे अपराध में फसाना इसका पैसा बन गया है नारायण अग्रवाल के द्वारा किसी भी व्यक्ति को गाली गलौज करना कहीं भी आम सी बात है।इस विषय में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मामला का गंभीरता से जांच किया जा रहा है तथा इससे संबंधित हर थाना क्षेत्र के नारायण अग्रवाल के ऊपर अपराध दर्ज केसों की सूची मंगाई जा रही है।पुलिस एसडीओपी अमोलक सिंह ने बताया कि नारायण अग्रवाल को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया तथा इसके सारे कारनामों के चिट्ठे पेश करते हुए इसके ऊपर जिला बदर की कार्यवाही केस के आधार पर की जाएगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …