लखनपुर 17 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।. सरगुजा फुटबॉल लीग का उद्घाटन रविवार को स्थान गांधी स्टेडियम में समय दोपहर तीन बजे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं महापौर नगर निगम अजय तिर्की, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अजय अग्रवाल, कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। यह प्रतियोगिता लगातार 60 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल 33 टीम ने भाग लिया है। इस प्रतियोगिता में सरगुजा बलरामपुर की टीमें भाग लेंगी। मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में फुटबॉल लीग 2022 का उद्घाटन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 31 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपए रखा गया है। बेस्ट ग्रामीण टीम को 11 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता 30 दिनों तक लगातार चलेगी यह प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट पद्धति से खेला जाएगा। पिछले साल के सेमी फाइनल 4 टीमों को सीधे सुपर लीग मैच में प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात सेमी फाइनल और फाइनल मैच होगा। मैच के दौरान ज्यादा से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में पहुंच कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील जिला फुटबॉल संघ ने की है। उद्घाटन मैच सेंट जॉन्स हायर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर व फुटबॉल क्लब खैरवार के मध्य खेला जाएगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …