कोरबा@रामपुर विधायक बैठे भूख हड़ताल पर

Share

कोरबा,16 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। सड़क के मुआवजे के मामले में रामपुर विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर भूख हड़ताल पर बैठें। इस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के दौरान ननकीराम ने दावा किया जब तक मुआवजे का मसला हाल नहीं हो जाता वे भूख हड़ताल मे बैठे रहेंगे। ननकीराम की माने तो किसानों द्वारा सड़क विकास के लिए जमीन देने के 50 साल बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला , जिसके बाद अब वे उरगा चौक पर किसानों के साथ भूख हड़ताल पर बैठें। ननकीराम ने साफ कहा कि या मुआवजे मसला का हल होगा या अब की बार मेरी मौत के बाद ही हड़ताल खत्म होगढ्ढ। इससे पहले भी रामपुर विधायक ननकीराम इस मसले को कई बार उठा चुके हैं पर अब तक प्रशासन द्वारा इस मसले का हल निकाला नहीं जा सका ढ्ढ अब देखना होगा की क्या भूख हड़ताल इस मुआबजे के मसले को हल कर पाएगी ?


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply