डोगरगढ़, १6 सितम्बर 2022। डोगरगढ़ मे दो साल बाद मर नवरात्रि पर मेला लगेगा। मेले को लेकर दर्शनार्थियो के लिए बेहतर सुविधा की व्यवस्था के लिए शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक मे मेला आयोजन के सबध मे आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही अहम निर्णय लिए गए है। इसमे यह बताया गया कि पदयात्री मार्ग के सभी दिशाओ मे अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था और साफ-सफाई की व्यवस्था किया जाए। ऊपर मदिर से लेकर नीचे मदिर तक दुकानो की ओर से पॉलीथिन का उपयोग प्रतिबधित किया जाएग। बैठक मे यह भी बताया गया कि दुर्ग से राजनादगाव आते समय पदयात्री बाई ओर से आते हुए रामदरबार के पास, फ्लाईओव्हर के पास दाहिनी ओर के सर्विस रोड से डोगरगढ़ प्रस्थान करेगे। शारदीय नवरात्रि पर्व के प्रारभ से समापन तक अमलीडीह से द्वार मार्ग पर भारी वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबध लगाया जाएगा। विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से रखी जाएगी। पदयात्री मार्ग पर नवरात्रि के पूर्व अस्थाई रूप से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई जाएगी।
दरअसल कोरोना सक्रमण काल के दो साल बाद इस साल डोगरगढ़ मा बम्लेश्वरी परिसर मे विशाल मेला लगेगा। दूर दराज से आने वाले पदयात्रियो के लिए प्रशासन ने रूट का निर्धारण कर दिया है। कलेक्टर ने आज मेला प्रबधन को लेकर बैठक ली, जिसमे अधिकारियो को जिम्मेदारी सौप दी गई है। बता दे कि शारदीय नवरात्रि का पर्व 26 सितबर से शुरू हो रहा है।
कलेक्टर डोमन सिह की अध्यक्षता मे आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे मा बम्लेश्वरी देवी मदिर शारदीय नवरात्रि आयोजन के सबध मे मेला समिति और विभागीय अधिकारियो की हुई बैठक मे मेला के सफल आयोजन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कलेक्टर ने कहा कि डोगरगढ़ मेला का विशेष महत्व है। नवरात्रि मेला मे देशभर के श्रद्धालु मा बम्लेश्वरी दर्शन के लिए आते है। उन्होने कहा कि कोरोना काल मे मेला का आयोजन नही हो सका था। इस वर्ष मेला का आयोजन होने से बड़ी सख्या मे श्रद्धालु और दर्शनार्थियो के आने की सभावना है।
इसे ध्यान मे रखते हुए उन्होने मेला समिति और विभागीय अधिकारियो को सभी आवश्यक कार्यवाही और तैयारी करने कहा है। मेला मे विशेष आस्था और श्रद्धा को ध्यान मे रखते हुए लोगो की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यवाही करे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …