कोरबा,16 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। चोरी करने के लिए घर में घुसे युवक ने वृद्धा द्वारा शोर मचाने से पहले ही उसका मुंह दबा कर और लोढ़ा से सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए चालाकी भी की लेकिन उसकी चालाकी काम नहीं आई। बेफिक्र होकर लोगों में रहे आरोपी को बाघा ने कुछ ही मिनटो में धर दबोचा जिसकी कल्पना भी हत्यारे ने नहीं की थी। गौरतलब है कि कोरबा जिले के हरदी बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धतुरा निवासी कलाबाई राठौर 60 वर्ष की बुधवार शाम करीब 7 बजे घर में रक्तरंजित लाश मिली थी। उसका पुत्र मनीष घर पहुंचा तो सामने का दरवाजा भीतर से बंद मिला। पीछे के रास्ते से भीतर गया तो लहूलुहान हालत में उसकी मां की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली। सूचना पर हरदीबाजार चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा मातहतों के साथ घटनास्थल पहुंचे। यहां पत्थर का लोढ़ा मिला जिसमें खून लगा था। आरोपी का सुराग तलाशने के लिए खोजी डॉग बाघा की मदद ली गई। बाघा को उसके ट्रेनर सुनील गुप्ता घटनास्थल लेकर पहुंचे। उसे हत्या में प्रयुक्त लोढ़ा को सुंघाया गया और इसके बाद बाघा दौड़ पड़ा। कुछ दूर जाकर बाघा एक ग्रामीण पर झपट पड़ा जो अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लिया। आरोपी पवन कुमार कौशिक पिता स्व. गोविंद राम 26 वर्ष निवासी ग्राम धतुरा बस्तीपारा ने अपराध कबूल कर लिया। चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी पहले भी दो बार इसी घर में चोरी करने के लिए घुसा था तब वृद्धा के शोर मचाने से वह भाग गया था। मोहल्ले वालों और पंचायत द्वारा पवन को समझाईश दी गई थी। घटना दिनांक को भी वह चोरी करने घुसा था कि वृद्धा के जाग जाने और शोर मचाने पर उसका मुंह दबाकर बिस्तर पर गिरा दिया और लोढ़ा से सिर व माथे पर वार कर हत्या कर दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। जांच के दौरान इस बात का पता ग्रामीणों से चला था कि उसे अंतिम बार मृतका के घर के आस-पास से भागते देखा गया था।इधर पुलिस द्वारा बाघा की मदद से की जा रही जांच-पड़ताल के दौरान फरार आरोपी अपने घर पहुंचकर सामने बैठा था। वह खुद को अन्य ग्रामीणों की तरह सामान्य बताने की चालाकी भी कर रहा था लेकिन खोजी डॉग बाघा की काबिलियत के सामने उसकी चालाकी काम न आई। आरोपी की गंध तलाशते हुए बाघा उस तक जा पहुंचा और गुत्थी सुलझ गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …