अम्बिकापुर 16 सितम्बर २०२२ (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस0 सिंहदेव के विशेष पहल से जिले के मैनपाट विकासखंड के सुदूर अंचल में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वंदना में 40 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध कराई गई। सुदूर अंचल में सोनोग्राफी की निःशुल्क सुविधा अब इन क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान बन गया है। इस स्वास्थ्य केंद्र में डॉ संयोगिता पैकरा ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
ज्ञातव्य है कि मातृत्व मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के पहल पर समस्त विकासखंड में माह में एक बार कैंप कर आयोजित किया जा रहा है। अब तक लगभग 750 से ज्यादा सोनोग्राफी निःशुल्क की जा चुकी है एवं लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त विकासखंड में कैंप का आयोजन हेतु कार्य योजना बनाई जा रही है। सोनोग्राफी जांच के उपरांत अब तक लगभग 21 उच्च जोखिम गर्भवतियों की पहचान हुई है जिनका उचित उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग में विशेष निगरानी दल बनाई है। आगामी सत्र में उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नए निःशुल्क सोनोग्राफी सेंटर खोलने पर कार्य किया जाएगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …