मुबई@उद्धव ठाकरे को तगड़ा झटका

Share


12 राज्य प्रमुखो ने मुख्यमत्री एकनाथ शिदे को दिया समर्थन
छत्तीसगढ़ के स्टेट यूनिट चीफ शामिल है.
मुबई , 16 सितम्बर 2022।
महाराष्ट्र के मुख्यमत्री एकनाथ शिदे ने उद्धव ठाकरे के खेमे वाली शिवसेना मे बड़ी सेधमारी की है. शिवसेना के 15 मे से 12 राज्यो के स्टेट यूनिट चीफ ने शिदे गुट को समर्थन देने का ऐलान किया है. शिदे गुट को समर्थन देने वाले नेताओ मे दिल्ली, मणिपुर, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के स्टेट यूनिट चीफ शामिल है.
मुख्यमत्री एकनाथ शिदे ने बुधवार को बैठक बुलाई थी. इस बैठक मे शिवसेना के 15 मे से 12 राज्यो के स्टेट यूनिट चीफ शामिल हुए. शिदे गुट के सभी विधायक और सासद भी बैठक मे मौजूद थे. इस दौरान 12 राज्यो के शिवसेना प्रदेश यूनिट चीफ ने एकनाथ शिदे खेमे को समर्थन देने का ऐलान किया.
एकनाथ शिदे ने जून मे शिवसेना से बगावत कर दी. इसके बाद उन्होने शिवसेना के करीब 40 बागी विधायको के साथ मिलकर बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई. एकनाथ शिदे ने सीएम पद की और देवेद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके बाद शिवसेना के 19 मे से 12 सासद भी एकनाथ शिदे खेमे मे शामिल हो चुके है. शिवसेना पर दावे को लेकर एकनाथ शिदे और उद्धव ठाकरे के बीच चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई भी जारी है.
उद्धव ठाकरे को एक के बाद एक कर बड़े झटके लग रहे है. पहले पार्टी से विधायक बागी हुए, इसके चलते उन्हे मुख्यमत्री पद गवाना पड़ा. इसके बाद पार्टी के 19 मे से 12 सासदो ने एकनाथ शिदे को समर्थन दे दिया. इतना ही नही मुबई, ठाणे, पुणे समेत कई नगर निगमो और नगरपालिकाओ मे पार्षद और मेयरो ने एकनाथ खेमे को समर्थन देने का ऐलान कर चुके है.
शिदे खेमे को इन नेताओ ने दिया समर्थन

  • दिल्ली शिवसेना स्टेट चीफ सदीप चौधरी
  • मणिपुर शिवसेना स्टेट चीफ टोबी सिह
  • एमपी शिवसेना स्टेट चीफ थडेश्वर महावर
  • गुजरात शिवसेना स्टेट चीफ एसआर पाटिल
  • छत्तीसगढ़ शिवसेना स्टेट चीफ धनजय परिहार
  • राजस्थान शिवसेना स्टेट चीफ मुरारी अन्ना
  • गोवा शिवसेना स्टेट चीफ जितेश कामत
  • कर्नाटक शिवसेना स्टेट चीफ ए हकारी
  • पश्चिम बगाल शिवसेना स्टेट चीफ शाति दत्ता
  • ओडिशा शिवसेना स्टेट इचार्ज ज्योतिश्री प्रसन्ना कुमा
  • त्रिपुरा शिवसेना स्टेट इचार्ज बी नाथ

Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply