इनोवा वाहन में शराब भरकर सिंगरौली मध्यप्रदेश शराब भट्टी से लाया जा रहा था अंबिकापुर
अम्बिकापुर,16 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस ने 1 लाख 56 हजार रुपए का अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा इनोवा वाहन में शराब भरकर सिंगरौली मध्यप्रदेश शराब भट्टी से अंबिकापुर लाया जा रहा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ नवाबिहान अभियान चलाया जा रहा है। आईजी अजय यादव व एसपी भावना गुप्ता ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत सरगुजा पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की इनोवा वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर सिंगरौली मध्यप्रदेश शराब भट्टी से अंबिकापुर लाया जा रहा है। सूचना पर एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ववेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली रुपेश नारंग एवं उनकी टीम शहर के प्रतापपुर नाका के पास घेराबंदी कर कार क्रमांक सीजी 10 एस 2010 को रूकवाकर तलाशी ली गई। कार में अलग-अलग कंपनियों के अवैध अंग्रेजी शराब एवं बियर कुल 321.840 लीटर (32 पेटी) पाया गया। जिसकी कीमत 1 लाख 45 हजार 600 रुपए बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान वाहन चालक राकेश कुमार निवासी ठनगनपारा ने बताया कि 12 पेटी शराब लखनपुर निवासी राजनारायण जाससवाल का है। वहीं 20 पेटी शराब सीतापुर निवासी संतु गुप्ता की है। ये दोनंों मध्यप्रदेश से शराब मंगाकर अवैध विक्री करने का काम करते हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में उपनिरीक्षक डाकेश्वर सिंह, उपनिरीक्षक अनिता आयाम, प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, जयदीप सिंह, इदरीश खान, धीरज सिंह, अतुल शर्मा, अतुल सिंह, सीनू फिरदौसी, शिव राजवाड़े शामिल रहे।