अम्बिकापुर,16 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। एनडपीएस के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फारेस्ट विभाग में दारोगा है। पुलिस ने इसके पास से 46 नग नशीली इंजेक्शन जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस व आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ नवाबिहान अभियान चलाया जा रहा है। आईजी अजय यादव व एसपी भावना गुप्ता ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत सरगुजा पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की शहर के प्रतापपुर नका फारेस्ट कॉलोनी के पास एक व्यक्ति अवैध नशीला इंजेक्शन रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ववेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली रुपेश नारंग एवं उनकी टीम मौके पर पहुंच कर संदेही को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई। इसके पास रखे झोले में 46 नग नशीली इंजेक्शन पाया गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी अशोक सिंह निवासी अंबिकापुर को गिरफ्तार किया। आरोपी अंबिकापुर फारेस्ट विभाग में दारोगा के पद पर पदस्थ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
