अम्बिकापुर,16 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार इमरान खान निवासी यूपी का भाई किसी मामले में अंबिकापुर जेल में बंद था। वह 3 अगस्त को इमरान भाई के जमान कराने के लिए अंबिकापुर आया था। वह उस दिन प्रतिक्षा बस स्टैंड अंबिकापुर स्थित रैनबसेरा में रूका था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति अपने आप को पुलिस वाला बता कर इमरान से बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान इमरान अज्ञात व्यक्ति को जेल में बंद अपने भाई के बारे में जानकारी दी। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को पुलिसकर्मी बाताते हुए और हाईकोर्ट में अच्छे वकील से जान पहचान होने की बात कह कर इमरान के भाई का जमान करा देने का झांसा दिया। इमरान इसके बात में आ गया और अज्ञात व्यक्ति द्वारा जमान कराने के लिए रुपए की मांग की गई। झांसे में आकर इमरान ने अज्ञात व्यक्ति के खाते में ऑनलाइन 1 लाख 17 हजार 500 रुपए डाल दिया। इसके बाद वह न तो भाई का जमान कराया और न ही इमरान का फोन रिसिव कर रहा था। परेशान होकर इमरान ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी यप्रकाश मिश्रा थाना सोहागपुर मप्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। आरोपी ठगी के रुपए से आईटेल कंपनी का मोबाइल खरीदने की बात स्वीकार की है। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। कार्रवाई थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग, बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पांडे, आरक्षक मंटू गुप्ता शामिल रहे।
