Breaking News

रायपुर@काग्रेस ने सिर्फ वोट बैक के लिए किया आदिवासियो का इस्तेमाल : नदकुमार साय

Share


रायपुर, 15 सितम्बर 2022। आदिवासी भाजपा नेता नद कुमार साय ने आज काग्रेस को जमकर आड़े हाथो लिया। वही केद्र की ओर से 12 जातियो को अनुसूचित जनजाति मे शामिल करने के फैसले को भाजपा ने ऐतिहासिक फैसला बताया है । भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व राज्य सदस्य नन्द कुमार साय ने कहा कि अभी भी 3 और 4 जनजाति और है जिन्हे भी शामिल किया जाना है । हम इसके लिए भी लगातार प्रयास करेगे।
एक प्रेस काफ्रेस मे मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि मैने भी बार इसको लेकर कई बार प्रधानमत्री को पत्र लिखा था । जब उनसे पूछा गया कि काग्रेस कह रही है कि रमन सरकार ने 15 साल मे इसकी अनुसशा क्यो नही कि इस उन्होने पर कहा कि काग्रेस ने अपने कार्यकाल मे क्यो नही किया ये बताए? प्रेस काफ्रेस मे मौजूद भाजपा के प्रदेश महामत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रधानमत्री का धन्यवाद जिन्होने कि 12 जनजातीय समूहो को अनुसूचित जनजाति की मान्यता दी। उन्होने कहा कि पिछले 75 साल मे 55 साल पच से लेकर पार्लियामेट तक देशभर मे काग्रेस की सरकार थी लेकिन इन्हे हक नही दिया गया और आज श्रेय लेने की कोशिश काग्रेस कर रही है । प्रदेश सरकार अपनी वाहवाही कर रही है । आज सरकार कह रही हमने चिट्ठी लिखी थी, लेकिन जब सरकार से केद्र ने जनजातीय को लेकर जानकारी मागी थी तब नही दी गई । जब केद्र मे माँ-बेटे की मनमोहन सिह सरकार चल रही थी तब हमारी प्रदेश की बीजेपी सरकार की ओर से हम सब माग कर रहे थे लेकिन तब कोशिश क्यो नही हुई ये भी काग्रेस को और मुख्यमत्री को देना चाहिए? तब कितनी चिट्ठी लिखी थी ये भी जनता को बताना चाहिए । नदकुमार साय ने कहा कि काग्रेस ने सिर्फ वोट बैक के लिए आदिवासियो का इस्तेमाल किया है । पूर्व सीएम रमन सिह ने प्रधानमत्री से मुलाकात कर जनजातीय समाज मे इन्हे जोड़ने की माग की थी । कई अन्य बीजेपी नेताओ ने भी इनका पक्ष रखा काग्रेस आदिवासियो की शुभचितक रहती तो उनका वोट राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रोपदी मुर्मू को जाता पेसा कानून के नियमो को प्रदेश सरकार ने बदल दिया ।
112 बिदुओ पर आदिवासी समाज ने सरकार से ससोधन की माग की है। 2023 और 2024 मे अपने वोटो से आदिवासी समाज अपने अपमान का बदला काग्रेस से लेगी।


Share

Check Also

कोरबा¸@निगम में 5 आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा में दिवंगत हो चुके 05 कर्मचारियों …

Leave a Reply