नई दिल्ली@कबाड़ गाडि़यो को अब मिलेगे खरीददार!

Share


हर जिले मे खुलेगे तीन वाहन कबाड़ केद्र
नई दिल्ली, 15 सितम्बर 2022।
केद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. सरकार ने देश के हर जिले मे कम से कम तीन पजीकृत वाहन कबाड़ केद्र खोलने की योजना बनाई है।इस बात की जानकारी केद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मत्री नितिन गडकरी ने दी.
केद्रीय मत्री गडकरी ने वाहन कलपुर्जा विनिर्माताओ के सगठन एसीएमए के सालाना कार्यक्रम मे कहा कि सड़क मत्रालय को रोपवे, केबल कार और फनिक्युलर रेलवे (केबल रेलवे) के लिए 206 प्रस्ताव मिले है। केद्रीय मत्री ने कहा, ‘सरकार हर जिले मे तीन पजीकृत वाहन कबाड़ सुविधाए या केद्र खोल सकती है।’
प्रधानमत्री नरेद्र मोदी ने पिछले साल अगस्त मे राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति शुरू की थी और कहा था कि यह अनुपयुक्त और प्रदूषणकारी वाहनो को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने मे मदद करेगा तथा ससाधनो के अनुकूलतम उपयोग वाली अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply