मत्रिमडल विस्तार की तैयारी
पणजी,15 सितबर 2022। गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होने साारूढ़ भाजपा मे काग्रेस विधायक दल के विलय को स्वीकार कर लिया है। तावड़कर ने पत्रकारो से कहा कि उन्होने काग्रेस विधायको के पत्र पर गौर किया और पाया कि उनके पास आवश्यक सख्या बल है। गोवा मे काग्रेस के 11 मे से 8 विधायको ने बुधवार को विधायक दल का भाजपा मे विलय करने का प्रस्ताव पारित किया था। इस बीच, गोवा के मुख्यमत्री प्रमोद सावत ने मत्रिमडल विस्तार की अटकलो के बीच बृहस्पतिवार सुबह राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात की।
हालाकि, मुख्यमत्री ने यहा पत्रकारो से कहा कि इस बैठक का राजनीति से कोई लेना-देना नही है। सावत ने कहा कि उन्होने प्रधानमत्री नरेद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितबर) से सबधित कार्यक्रमो पर चर्चा के लिए राजभवन मे राज्यपाल से मुलाकात की। लेकिन भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगले कुछ दिन मे मत्रिमडल मे फेरबदल हो सकता है, क्योकि पार्टी काग्रेस से आये कम से कम दो विधायको को कैबिनेट मे शामिल कर सकती है, जिनमे पूर्व मुख्यमत्री दिगबर कामत शामिल है।
