अम्बिकापुर 15 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार के कुशल मार्गदर्शन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत विनय कुमार लगेह के नेतृत्व में तथा जिला शिक्षा अधिकारी के समन्वय से जिले में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन 8 से 14 सितंबर 2022 तक जिला स्तरीय कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान में किया गया।
जिला साक्षरता मिशन के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया है कि साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही साथ सरगुजा जिले के समस्त विकासखण्डों में साक्षरता सप्ताह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई व साक्षरता सप्ताह के अंतिम दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में साक्षरता से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, स्वयंसेवी शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवी शिक्षक श्रीमती चमकीला मानिकपुरी, श्रीमती मंजेला तिग्गा, दिव्या सिन्हा, श्रीमती रेनु पाण्डेय, शशीकला सिन्हा तथा कतकालो से आमंत्रित श्रीमती जानकी, बिजेश्वरी, प्रमिला राजवाडे को उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी तारतम्य में विकासखण्ड अम्बिकापुर के ग्राम करैया में जनपद पंचायत अम्बिकापुर अध्यक्ष श्रीमती ननकी सिंह के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न स्वयंसेवी शिक्षकों का सम्मान प्रमाण पत्र देकर किया गया। जिसमें विकासखण्ड से बी.पी.ओ. श्री कमलेश कुमार वर्मा, शहरी साक्षरता कार्यक्रम बी.पी.ओ. श्रीमती इंदु मिश्रा, सहा. ग्रेड-03 श्रीमती किरण खलखो एवं प्रधान पाठक श्री ललन कुशवाहा एवं समस्त शिक्षक सरपंच एवं पंच भी उपस्थित रहे।
विकासखण्ड मैनपाट में कार्यक्रम का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल वंदना में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री गणेश सोनी, एस.एम.डी.सी. के अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन पैकरा के द्वारा स्वयंसेवी शिक्षक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री बनवारी राम, बी.पी.ओ. श्री अशोक सिंह, सहा ग्रेड -03 कु. महिमा तिकी एवं समस्त शिक्षक तथा वंदना के सरपंच एवं विभिन्न वार्ड के पंच भी उपस्थित थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में श्री एन. सिद्धिकी, विवेक सिंह, रजनीश मिश्रा, प्रीति तिवारी, वंदना मानिकपुरी, स्नेहलता ठाकुर एवं रमेश यादव का सक्रिय सहयोग रहा।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …