अम्बिकापुर 15 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। नागरिक सेवा समिति के सदस्यों व खेल संघों द्वारा गांधी स्टेडियम में लाईट व्यवस्था कराने की मांग को लेकर सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि शाम होते ही गांधी स्टेडियम के चारों ओर प्रयाप्त रोशनी नहीं रहती है। यहां शहर कि महिलाएं व पुरुष देर रात तक टहलने आते हैं। पर गांधी स्टेडियम में अंधेरा रहने के कारण अनहोनी व दुर्घटना होने का अशंका बनी रहती है। साथ ही अंधेरे के आड़ में जगह-जगह असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर प्रयाप्त लाइट व्यवस्था कराने की मांग की गई है। इस दौरान कलेक्टर कुंदन कुमार ने गांधी स्टेडियम में प्रयाप्त लाईट लगवाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान समिति उपाध्यक्ष आलोक दुबे, उपाध्यक्ष अजय बंसल, करताराम, रणविजय सिंह तोमर, निरज प्रकाश पाण्डेय, रचित मिश्रा, नुरुल अमिन सिद्दीकी, मनीष गोयल, श्याम शर्मा, मुकेश अग्रवाल, खेल संघ की ओर से राजेश प्रताप सिंह व अन्य नागरिक उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …