अम्बिकापुर 15 सितम्बर २०२२ (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में स्थित शतरंज भवन में सरगुजा संभाग स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता अंडर 14, 17 एवं 19 वर्ष के आयु वर्ग वर्ग में बालक, बालिकाओं के लिए अलग-अलग कुल 6 वर्गों में था। प्रत्येक वर्ग से 5-5 खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। कुल 30 खिलाडिय़ों में से 14 खिलाड़ी सरगुजा जिला से अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए चयनित हुए। ये समस्त खिलाड़ी 20 सितंबर से महासमुंद में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये जायेंगे । सरगुजा जिला से अंडर 14 वर्ष बालिका वर्ग में अनिष्का गुप्ता कार्मेल स्कूल प्रथम, भाविका वर्मा विवेकानंद स्कूल तृतीय, एवं हंसिका श्रीवास्तव मोंट फोर्ट स्कूल पंचम, अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग में धैर्य जायसवाल कार्मेन स्कूल प्रथम, नैतिक अग्रवाल होली क्रॉस कान्वेन्ट स्कूल द्वितीय, रोहन विश्वकर्मा होली क्रॉस कान्वेन्ट स्कूल चतुर्थ एवं रोहन गुप्ता कार्मेल स्कूल पंचम, अंडर 17 वर्ष बालिका वर्ग में स्नेहा गुप्ता होली क्रॉस स्कूल प्रथम, कीर्ति बैरागी सांई बाबा स्कूल सरगवां द्वितीय एवं प्रज्ञा दुबे मोंट फोर्ट स्कूल चतुर्थ, अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में भी यीज्ञाश गुप्ता कार्मेल स्कूल प्रथम एवं मयंक तिवारी संत हरकेवल विद्यापीठ द्वितीय, अंडर 19 वर्ष बालक वर्ग में आयुष तिवारी मोंटे फोर्ट स्कूल द्वितीय एवं चंद्रकांत सारथी मोंट लिटेरा स्कूल चतुर्थ का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है। उक्त प्रतियोगिता में बगभग 170 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता संयोजक शेषरतन जायसवाल शिक्षक माशा उदारी एवं अन्य सहयोगी शिक्षक, कर्मचारी सुजीत जायसवाल, राम पाण्डेय, निर्मला यादव, बालकृष्णा पाण्डेय, मीलेश श्रीवास्तव शारदाकांत त्रिवेदी एवं हरीश श्रीवास्तव द्वारा सम्पन्न कराया गया। इसके अलावा मो. आरिफ खान सहायक जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता का सतत निरीक्षण किया जाता रहा। शतरंज संघ की ओर से एसएसपी वर्मा, बी मनियन, कमलेश तिवारी, गौतम केशरी एवं सनाउल्ला अंसारी उपस्थित रहकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते रहे। उपरोक्त जानकारी शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा ने दी। समस्त चयनित खिलाडिय़ों को शतरंज संघ अंबिकापुर की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।
