सीसीएफ रायपुर सहित इन अधिकारियो पर सनसनीखेज आरोप
वन विभाग मे भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा
हरितिमा पर्यावरण सरक्षण सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ.मनोज सोनी को बनाया मोहरा
वन विभाग मे भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को लेकर अध्यक्ष डॉ.मनोज सोनी ने लगाया ये आरोप
प्रोजेक्ट 56 लाख का था, लेकिन काम करने के बाद भी 10 साल बाद 8 लाख 36 हजार का भुगतान नही किया
रायपुर, 14 सितम्बर 2022। वनविभाग मे भ्रष्टाचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमे नीचे से लेकर उपर तक करप्शन के पूरे सिडिकेट ने बड़ा खेल खेला है। दरअसल वन विभाग ने इटीग्रेटेड लाईवीहुड प्रोजेक्ट के माध्यम से हरितिमा पर्यावरण सरक्षण सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ.मनोज सोनी से 2011 मे काम कराया गया। हरितिमा पर्यावरण सरक्षण सेवा समिति ने बकायदा एफडीआर 2 लाख जमा कर काम लिया था। उसके बाद वन विभाग के अधिकारियो ने कराए गए काम की पहली किश्त मे हरितिमा पर्यावरण सरक्षण सेवा समिति 8 लाख 40 हजार का भुगतान किया।
हरितिमा पर्यावरण सरक्षण सेवा समिति ने इमानदारी से काम शुरू किया, लेकिन जब दूसरे किश्त की भगुतान की बारी आई तो वन विभाग के बड़े अधिकारियो ने कागजो मे उलझा दिया और 10 साल बितने के बाद भी 8 लाख 36 हजार का भुगतान नही किया गया। इस खेल मे रायपुर सीसीएफ नायक सहित कई अफसर शामिल है। इस काम को करने के लिए बकायदा अधिकारी ने 80 हजार की रिश्वत भी लिया। लेकिन 8 लाख 36 हजार का भुगतान नही किया गया.
ये पूरा आरोप हरितिमा पर्यावरण सरक्षण सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ.मनोज सोनी ने लगाया है। यह पूरा प्रोजेक्ट 56 लाख का था। लेकिन हरितिमा पर्यावरण सरक्षण सेवा समिति को प्रोजेक्ट बद होने का हवाला देकर काम बद करा दिया गया। इस खेल मे रायपुर सीसीएफ नायक सहित कई अफसर शामिल है।
हरितिमा पर्यावरण सरक्षण सेवा समिति अध्यक्ष का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियो ने बिल भुगतान के लिए रिश्वत की डिमाग भी की गई। वन विभाग के द्वारा रिश्वत लेने का भी वीडियो है। वन विभाग मे हुए इस भ्रष्टाचार का खुलासा आरटीआई से मिले दस्तावेज के आधार हुआ है। हम अपने चैनल के माध्यम से सभी सबूतो व वीडियो के साथ-साथ अधिकारियो के नामो और कारनामो को अगले एपीशोड मे जल्द की खुलासा करेगे।
हरितिमा पर्यावरण सरक्षण सेवा समिति अध्यक्ष सीसीएफ ऑफिस के सामने कल यानि 15 सितबर को धरना देगे। इसके बाद भी उन्हे न्याय नही मिला और दोषियो पर कार्रवाई नही हुई तो जीवनलीला समाप्त करने की चेतावनी भी दी है।
