सेवा समाप्ति का आदेश जारी
बिलाईगढ़,14 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ के सारगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय मे महिला से छेड़छाड़ करने के मामले मे पूर्व बीपीएम की सेवा समाप्त कर दी गई है। यह कार्यवाही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के सचालक ने की। इस सबध मे आदेश जारी किया गया है। दरअसल महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करने पर प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी सघ ने जिला मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी एमपी महेश्वर को ज्ञापन सौपकर कड़ी कार्यवाही की माग की थी। इस पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सचालक ने कार्यवाही करते हुए पूर्व बीपीएम थनेश्वर पटेल का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अतर्गत मानव ससाधन नीति 2018 की कडिका 34.2 और 40.1 अनुसार सेवा समाप्त कर दिया है। सेवा समाप्त करने के जारी आदेश मे कहा गया है कि मामले की गभीरता को देखते हुए पूर्व बीपीएम को स्पष्टीकरण जारी किया गया था, लेकिन उनकी ओर से स्पष्टीकरण मे दिए गए जवाब पूर्ण रूप से असतोषजनक है। इस कारण यह कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि बिलाईगढ़ स्वास्थ्य विभाग मे पदस्थ एक महिला से वहा पदस्थ बीपीएम थानेश्वर पटेल ने छेड़खानी करते हुए अश्लील बाते की थी। इस घटना को लेकर बड़ी सख्या मे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पहुचे।
यहा उन्होने आवेदन देकर छेड़छाड़ करने वाले अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की माग की थी।
