आपको विश्वास दिलाता हू खराब सड़को को बारिश खत्म होते ही बनवाएगे
रायपुर, 14 सितबर 2022। रायगढ़ मे 467 करोड़ की लागत से 260 किलोमीटर सड़को का होगा निर्माणरायगढ़ मे 467 करोड़ की लागत से 260 किलोमीटर सड़को का होगा निर्माण मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि रायगढ़ जिले मे खराब सड़को को बनाने का काम बारिश खत्म होते ही किया जाएगा । उन्होने धरमजयगढ़ विधानसभा के ग्राम छाल मे ग्रामीणो को सबोधित करते हुए कहा कि मै आपको विश्वास दिलाता हू कि रायगढ़ जिले की खराब सड़को को जल्द ही बनाया जाएगा । उन्होने कहा कि पीडबल्यूडी सचिव श्री सिद्दार्थ कोमल परदेशी ने सभी खराब सड़को का जायजा ले लिया है और वे स्वय भीउन्होने कहा कि पीडबल्यूडी सचिव श्री सिद्दार्थ कोमल परदेशी ने सभी खराब सड़को का जायजा ले लिया है और वे स्वय भी लगातार मॉनिटरिग कर रहे है । उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले मे भारी वाहनो का बहुत अधिक दवाब है, इसलिए सड़को की स्थिति बारिश के बाद ठीक की जाएगी । लोकनिर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्दार्थ कोमल परदेशी ने जानकारी दी कि रायगढ़ से धरमजयगढ़ 130 करोड़ की लागत से 70 किलोमीटर , खरसिया-छाल-हाटी-धरमजयगढ़-पत्थलगाव तक 190 करोड़ की लागत से 90 किलोमीटर सड़क ,छाल से घरघोड़ा तक 48 करोड़ की लागत से 23 किलोमीटर सड़क , पूजीपथरा-तमनार -मिलूपारा तक 62 करोड़ की लागत से 26 किलोमीटर सड़क ,सारगढ़-बरमकेला-सोहेला मार्ग साढ़े 8 करोड़ की लागत से 8 किलोमीटर, बरमकेला-सरिया-नदीगाव सड़क साढ़े सात करोड़ की लागत से 18 किलोमीटर , घरघोड़ा से लैलूगा तक 7 करोड़ की लागत से 15 किलोमीटर और सूरजगढ़ से पडि़गाव तक 6 करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर तक सड़क निर्माण किया जाएगा ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …