फेसबुक पर अपनी यात्रा की तस्वीरे शेयर करते हुए कही ये बात
तिरुवनतपुरम, 14 सितम्बर 2022। काग्रेस नेता राहुल गाधी ने बुधवार 14 सितबर को यहा के शिवगिरी मठ मे प्रसिद्ध दार्शनिक और समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को श्रद्धाजलि अर्पित कर आध्यात्मिक रूप से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की।
शिवगिरी मठ मे राहुल गाधी ने वहा के स्वामियो से मुलाकात की और काग्रेस पार्टी के 3,570 किलोमीटर और 150 दिन लबे पैदल मार्च के केरल चरण के चौथे दिन की शुरुआत करने से पहले सत सुधारक की समाधि पर जाकर प्रार्थना की। बता दे कि यह यात्रा तमिलनाडु मे कन्याकुमारी से शुरू हुई और जम्मू और कश्मीर मे समाप्त होगी।
फेसबुक पर अपनी यात्रा की तस्वीरे शेयर करते हुए राहुल गाधी ने कहा कि महान आध्यात्मिक नेता, दार्शनिक और समाज सुधारक श्री नारायण गुरु की समाधि पर सम्मान जताने शिवगिरी मठ का दौरा किया। श्री नारायण गुरु ने लोगो के उत्थान के लिए अथक प्रयास किया था।
महात्मा गाधी सहित हमारे स्वतत्रता आदोलन के नेताओ पर उनका बहुत प्रभाव रहा।
