Breaking News

नई दिल्ली/लखनऊ@आजम खान को पड़ा दिल का दौरा,गगाराम हॉस्पिटल मे भर्ती

Share


नई दिल्ली/लखनऊ, 14 सितम्बर 2022। कद्दावर नेता को हार्ट अटैक आया है. तबीयत बिगड़ने पर आजम खान को दिल्ली के सर गगाराम अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वही डॉक्टर्स लगातार उनके हेल्थ पैरामीटर्स पर नजर रखे हुए है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक, आजम खान के दिल की एजियोप्लास्टी सर्जरी कर हार्ट मे एक स्टट डाला गया है। कोरोना काल के दौरान ही सक्रमित हो चुके आजम खान अपने कारावास के वक्त से ही खराब सेहत से परेशान है।
कोरोना के समय अस्पताल मे उनकी हालत काफी गभीर थी और उन्हे कई हफ्ते तक मेदाता अस्पताल मे ही रहना पड़ा था। खराब सेहत के आधार पर आजम ने कई बार जेल से जमानत भी मागी थी। लेकिन यूपी की अदालतो से उन्हे राहत नही मिली।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply