नई दिल्ली , 14 सितम्बर 2022। प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी केस मे कोर्ट के फैसले पर बड़ा बयान दिया है. वहीँ हिजाब मामले पर भी ओवैसी ने अपनी राय रखी है. एक मीडिया मे प्रकाशित ओवैसी के बयान के मुताबिक, ‘मेरा मानना है कि वो फैसला (ज्ञानवापी फैसला) गलत है। ये फैसला पूजा स्थल अधिनियम 1991 के खिलाफ है। ये भविष्य मे ऐसे बहुत से मसलो को खोल देगा। ये फैसला देश मे अस्थिर प्रभाव पैदा कर सकता है।’
ओवैसी ने हिजाब मामले पर कहा कि ‘हिजाब मुसलमानो के लिए जरूरी धार्मिक प्रथा है। अगर सरकारी स्कूल अन्य धार्मिक प्रतीको की अनुमति दे रहे है, तो इसको क्यो नही दिया जा रहा है। महिला अपने सर पर पहन रही है अपने दिमाग पर नही। अगर कोई लड़की हिजाब पहनना चाहती है तो आप उसे क्यो रोकना चाहते है?’
आपको बता दे कि हाल मे ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर वाराणसी जिला न्यायालय का बड़ा फैसला आया था। न्यायालय ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि ज्ञानवापी का मामला सुनने लायक है। इसलिए इस मामले मे सुनवाई जारी रहेगी। जिला कोर्ट का ये फैसला हिदू पक्ष के हक मे आया था।
