-संवाददाता-
बैकुण्ठपुर 14 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। गौ हत्या के विरोध में गौ रक्षा वाहिनी व हिंदू संगठन ने गौ हत्या करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग।
नवीन जिला एमसीबी के मनेंद्रगढ़ शहर के वार्ड नंबर 4 में हुए गौ हत्या के विरोध में बैकुंठपुर गौ रक्षा वाहिनी संगठन एवं मनेंद्रगढ़ सर्व हिंदू संगठन के द्वारा थाने पहुंचकर गौ हत्या करने वाले व गौ चोरी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सर्व हिंदू संगठन एवं गौ रक्षा वाहिनी संगठन के द्वारा आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा संगठन के लोगों को पुलिस प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आप निश्चिंत रहिए ऐसा घिनौना कृत्य करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा ही दिलवाई जाएगी।
