सूरजपुर@व्यापम द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 सितंबर को

Share

सूरजपुर 14 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट 2022 का जिले में सफल संचालन हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा संयुक्त कलेक्टर, जिला समन्वयक एचएम दुबे, सहायक समन्वयक चंद्रभूषण मिश्रा द्वारा जिले के समस्त परीक्षा केंद्र अधीक्षक, ऑब्जर्वर एवं उड़नदस्ता टीम के सदस्यों की बैठक ली गई । जिसमें परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया गया।
18 सितंबर 2022 को शिक्षक पात्रता की परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली 9.30 बजे से 12.15 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.15 बजे के बीच संपन्न होंगी। जिले में 21 परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें लगभग 6000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को बैठक व्यवस्था, गोपनीय सामग्री की परिवहन, परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही ओएमआर शीट एवं टेक्स्ट बुक का वितरण एवं उपस्थिति पत्रक में की जाने वाली प्रविष्टि, परीक्षा समाप्ति उपरांत गोपनीय सामग्री को जमा करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। अंत में केंद्र अधीक्षक एवं ऑब्जर्वर के सभी शंकाओं का समाधान किया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply