अम्बिकापुर@स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धौरपुर में हिन्दी दिवस मनाया गया

Share


अम्बिकापुर 14 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। आज हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी भोज गुप्ता, विशिष्ट अतिथि राजमणि मिश्रा एवं धौरपुर उपसरपंच वीरेंद्र सिंह तथा प्रवीण मिश्रा ने कार्यक्रम में शिरकत किया। विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें हिंदी बेच एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर हिंदी भाषा एवं उसके महत्व के ऊपर विविध विधाओं में कार्यक्रम हुआ। जिसमें सर्वप्रथम मां शारदे प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया,साथ ही सरस्वती वंदना एवं “हिंदी भाषा,राष्ट्र की भाषा प्रजातंत्र की शास्त्र की भाषा” का सस्वर गायन छात्रा अनन्या सिंह,सुनीता सिंह,साक्षी, आराधना, अनुष्का,प्रियंका, आशादीप, सुमन,शीतल तथा छात्र अनुभव ने किया। तत्पश्चात हिंदी गीत के विशाल क्रम में तरुण रात्रे, संजीवनी गुप्ता,ईशा मानिकपुरी,अनन्या, सिंह सुनीता सिंह,पूजा यादव, प्रतिमा ,सीमा मरावी, रिंकी यादव, सुमन गुप्ता के साथ कैसियो वादन हिंदी शिक्षक परमेश्वर राम ने किया। तो वहीं हिंदी के महत्व को प्रतिपादित करते हुए भाषण के रूप में अखिलेश यादव, आराधना यादव, प्रभात यादव, आंचल तिग्गा, रोहित यादव, इशिका सोनी, अंशराज मिश्रा तथा मंचासीन अतिथियों ने भी किया,तो वहीं छात्र अमन गुप्ता ने अपना ग़ज़ल प्रस्तुत किया,कार्यक्रम के अगली पड़ाव में छात्रा,नंदिनी चांदनी ,अर्पिता गौतम ,ऋषिका, राधिका ने हिन्दी गीत में नृत्य कर दर्शकों को मुग्ध किया तो वहीं अनुष्का सोनी एवं आशादीप लकड़ा ने गीतिनाट्य के माध्यम से कार्यक्रम में समां बांधे रखा। उक्त कार्यक्रम में पूजा यादव की सस्वर गायन,”हिंदी की जय बोल रही हूं बोले सारे हिंदुस्तान जल थल अंबर हिंदी बोले, बोले सारे हिंदुस्तान” सबको ध्यानाकर्षित कराते रहा। कार्यक्रम संचालन के दौरान हिंदी व्याख्याता मुरली चौहान ने हिंदी की महत्ता को कैरियर से ऊपर की बात कही है, तो वहीं व्याख्याता लीलाधर सिदार ने,हिंदी भाषा को सहज एवं आम जनजीवन की भाषा माना है। हिंदी शिक्षक सतीश खाखा ने भी हिंदी भाषा के उद्भव विकास को रेखांकित किया। कार्यक्रम की अंतिम सफर में विद्यालय के प्राचार्य श्री अमित सिंह ने “हिंदी हमारी अभिलाषा है यही जीवन की परिभाषा है ” कहते हुए जीवन में हिंदी की जीवंतता को बताई है। कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी व्याख्याता, मुरली चौहान ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं के साथ समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा,साथ ही तकनीकी संचालन शिक्षक हैप्पी अंबस्थ ने बखूबी किया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply