अम्बिकापुर 14 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश के परिपालन एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार की पहल पर राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) ने जिले में फुटबॉल खेल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अपने सीएसआर मद के तहत सरगुजा फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन एवं बकाया बिजली बिल के भुगतान के लिए कुल 7.62 लाख की राशि जिले के सीएसआर खाते में स्थानांतरित कर दिया है।सरगुजा फुटबॉल एकेडमी के सचिव श्री विकास सिंह ने बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा सीएसआर मद के तहत् वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। यह राशि गत दो वर्षों के बकाया विद्युत बिल और सरगुजा फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिले के कोष में जमा करवाया गया है। उल्लेखनीय है कि आरआरवीयूएनएल जिले के उदयपुर विकासखण्ड में सामाजिक सरोकारों के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करता है। जिनमें गुणवत्तायुक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, आजिविका संवर्धन और संरचना विकास के कार्य शामिल है।
