अम्बिकापुर@झांकी प्रस्तुति के लिए गजानंद सेवा समिति को मिला प्रथम पुरस्कार

Share

अम्बिकापुर 14 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति के गणेश विसर्जन कार्यक्रम में भाग लेने वाले झांकियों में से चयनित झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में से चुने गए प्रतिभागियों को बुधवार को पुरस्कार वितरित किए गए।
समिति के संपूर्ण कार्यक्रम को संपन्न कराने में जुटे सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथि एवं समिति के सदस्यों द्वारा झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार दिये गए। प्रथम श्रेणी से झांकियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गजानंद सेवा समिति डीसी रोड अंबिकापुर को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया। जिन्हें प्रथम पुरस्कार के रुप में 11000 रुपये, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस प्रकार द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये बाबू पारा गणपति सेवा समिति अंबिकापुर तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 3100 रुपए के साथ श्री राम सेवा समिति चर्च रोड अंबिकापुर को सम्मानित किया गया। झांकी के बाल गणेश श्रेणी में प्रथम स्थान जूनियर मां महामाया क्लब महामाया रोड अंबिकापुर ने प्राप्त किया इन्हें प्रशस्ति पत्र एवं 5100 रुपए के पुरस्कार से नवाजा गया, द्वितीय स्थान के विजेता साईं क्लब गणेश उत्सव समिति चर्च रोड अंबिकापुर को 3100 रुपये एवं तृतीय स्थान पर रहे सिंह क्लब समिति सरदार गली भट्टी रोड को पुरस्कार के रुप में 2100 रुपये की राशि प्रदान की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोविंद एंड धूम ग्रुप प्रथम स्थान पर रहे इन्हें पुरस्कार के रुप में 11000 की राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, मनेंद्रगढ़ से आए कृष्णा डांस ग्रुप में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जोरदार प्रदर्शन के लिए इन्हें पुरस्कार स्वरूप 5100 रुपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया, तृतीय स्थान पर एकल नृत्य के लिए विष्णु कुजूर को चुना गया, विष्णु को 2100 रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तारतम्य में चौथे स्थान पर द माउंट लिट्रा जी स्कूल का प्रदर्शन रहा इन्हें भी सम्मानित किया गया। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कोरोना के संवेदनशील समय में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति एवं राम रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करने जैसे पुण्य कार्यों के लिए सम्मान के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कोरोना काल मे भोजन का पैकेट तैयार करके करोना मरीज एवं उनके परिजनों तक भोजन पहुंचाने वाले मां गौरी रसोई को समिति ने प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इसी तारतम्य में कोरोना संक्रमित समय यातायात पुलिस की ड्यूटी को निभाते हुए गरीब व जरूरतमंदों को भोजन और उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करने वाले देवनारायण नेताम को समिति की ओर से प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। आर्ट क्लास के अर्जिता सिन्हा को जैविक रूप से गोबर एवं मिट्टी से भगवान गणेश की मूर्ति बनाकर निशुल्क वितरण के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए समिति ने गौ सेवा के लिए गौ सेवा मंडल को सम्मानित किया, कोरोना के समय में संपूर्ण नगर में घूम घूम कर दोनों वक्त की भोजन का व्यवस्था करने वाले गुरु सिंह सभा को साल-श्रीफल भेंट कर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा कोविड काल मे 2 लाख से ज्यादा लोगों को मास्क का मुफ्त वितरण करने वाले अजय अग्रवाल को सम्मानित किया गया। अच्छे प्रदर्शन के लिए कई प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति के संरक्षक भारत सिंह सिसोदिया कार्यक्रम को संयोजक संतोष बिहाड़े, संरक्षक राजीव अग्रवाल, नीलेश सिंह एवं हरमिंदर सिंह टिन्नी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आलोक दुबे, मधु चौदहा, अभिषेक शर्मा, रूपेश दुबे, विश्वविजय तोमर, संजय सिंह, शैलेश सिंह, सुमित मिश्रा, दिवस दुबे,संजय त्रिपाठी, अभिषेक श्रीवास्तव, सिद्धार्थ मिश्रा, जितेंद्र सोनी, सुधाकर सिंह,अंजनी दुबे, शरद सिन्हा, अनीश सिंह,धीरज सिंह, रवजोत सिंह, दितेश राय, अंशु सिंह, प्रिया सिंह, गोलू यादव, अमोघ कश्यप, वीर सोनी, अनुराग शुक्ला, विनाल गुप्ता, उपेन्द्र पांडेय, प्रियेश अग्रहरी, कृष्णा सोनी, ऋषभ पांडेय, सक्षम गुप्ता, भूरा सिंह राठोर, निक्कु सिंह , कल्लू जयसवाल, सुरेंद्र साहू , शाहिल साहू , गोलू गोस्वामी, मनीष दुबे एवं प्रिंस चौबे सहित गणमान्य अतिथि, समिति के सदस्य, प्रतिभागी परिवार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …

Leave a Reply