कोरबा@लगातार हो रही बारिश से एसईसीएल कोयले खदानों के कोयले की खनन में आई कमी

Share

कोरबा, 13 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश से कोयला खदानों के कोयले की खनन में कमी आई हैं। खदान में बड़ी गाड़ी चलाने में ख़तरा बना हुआ है, जिसके कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा ढ्ढ वर्षा की वजह से खदानों में कोयला उत्पादन का लक्ष्‌य कम कर दिया जाता है। इसके बावजूद खदान अपने निर्धारित लक्ष्‌य को हासिल नहीं कर पा रहढ्ढ। माह अगस्त के उत्पादन पर नजर डाली जाए, तो एसईसीएल को 116.3 लाख टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्‌य मिला था, पर कंपनी 94.6 लाख टन कोयला ही उत्पादन कर सकी। वहीं लदान भी 127.1 के मुकाबले 114.1 लाख टन हो सका। उत्पादन कम होने का असर राज्य शासन को मिलने वाले राजस्व पर भी पड़ रहा है। एसईसीएल से खनिज विभाग को सर्वाधिक राजस्व मिलता है, पर उत्पादन कम होने से राजस्व में भी गिरावट आ रही है। एसईसीएल के सीएमडी डा.प्रेम सागर मिश्रा ने अधिकारी- कर्मचारी व श्रमिक संगठन की संयुक्त अधिवेशन में अबकी बार 200 के पार का नारा दिया था। यानी चालू वित्तीय वर्ष में 200 मिलियन टन (2000 लाख टन) उत्पादन करना है, पर एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं में लगातार हो रहे आंदोलन की वजह से स्थिति यह हो गई है कि 2000 तो दूर कंपनी के लिए निर्धारित 1820 लाख टन उत्पादन करना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि एसईसीएल के समक्ष अभी 200 दिन शेष हैं और सीएमडी समेत सभी आला अफसर निचले क्रम के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, ताकि उत्पादन बढ़ा कर लक्ष्‌य हासिल किया जा सके। प्रबंधन का कहना है कि वर्तमान में भले ही उत्पादन व लदान में पीछे हैं, पर पिछले वर्ष की तुलना में यह 20 प्रतिशत अधिक है। कंपनी से प्रतिदिन लगभग 3.50 लाख टन कोयला उत्पादन एवं 3.85 लाख टन लदान हो रहा है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply