धार@एसडीएम और नायब तहसीलदार के अपहरण का मामला

Share


पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया,4 फरार,अवैध शराब पकड़ने गए अधिकारियो से मारपीट और किडनैप कर बाद मे छोड़ दिया था
धार, 13 सितम्बर 2022।
मध्यप्रदेश के धार जिले मे एसडीएम और नायब तहसीलदार के अपहरण के मामले मे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने वारदात मे शामिल सभी पाच आरोपियो की कुडली निकाल ली है। पुलिस ने वारदात मे शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही चार आरोपी अब भी फरार है। मामले का मास्टरमाइड पूर्व भाजपा विधायक मुकाम सिह किराड़े का भाजा सुखराम है। पुलिस सुखराम को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
बता दे कि म धार जिले के कुक्षी मे अवैध शराब से भरे ट्रक की सूचना मिली थी। इसके बाद एसडीएम नवजीवन पवार और नायब तहसीलदार राजेश भिड़े कार्रवाई करने के लिए गए थे। बदमाशो ने दोनो अधिकारियो पर हमला कर मारपीट की थी। साथ ही अपहरण कर लिया था। हालाकि मारपीट और किडनैप कर बाद मे छोड़ दिया था।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल धार के कुक्षी मे अवैध शराब परिवहन की सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी। मुखबिर ने बताया था कि ग्राम ढोलिया व ग्राम आली से होता हुआ एक ट्रक अलीराजपुर जा रहा है। सूचना पर एसडीएम नवजीवन पवार एव नायब तहसीलदार राजेश भिड़े ने ट्रक का पीछा किया और ग्राम हल्दी स्थित ढाबे पर अवैध शराब से भरे ट्रक को रोका गया। तभी ट्रक के पीछे आ रही स्कार्पियो वाहन मे बैठ शराब माफियाओ के बैठे 6-7 गुर्गो ने एसडीएम एव नायब तहसीलदार की गाड़ी पर हमला कर दिया। नायब तहसीलदार को अपनी गाड़ी मे बैठाकर भाग गए। इस दौरान आरोपियो ने फायरिग भी की। घटना की सूचना मिलते ही कुक्षी पुलिस मौके पर पहुची और अवैध शराब से भरे ट्रक एमपी 69 एच 0112 एव दो आरोपियो को पुलिस ने पकड़ लिया। शेष आरोपियो की तलाश जारी है। वही नायब तहसीलदार को पुलिस ने आरोपियो से छुड़वा लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिह एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी कुक्षी पहुचे थे।
पूर्व मत्री सुरेद्र सिह बघेल ने लिखा सीएम को पत्र
मामले मे पूर्व मत्री और कुक्षी विधायक सुरेद्रसिह हनी बघेल ने सीएम शिवराजसिह चौहान को पत्र लिखा है। इसमे शराब तस्कारो द्वारा प्रशासनिक अधिकारियो पर किए गए हमले की उच्चस्तरीय जाच की माग की है। साथ ही आरोपियो पर कार्रवाई की माग की है। तब तक के लिए धार, बड़वानी और आलीराजपुर के आबकारी अधिकारियो को भी निलबित कर जाच करवाने की माग रखी गई है। पत्र मे कहा कि सबधित शराब फैक्टि्रयो के लाइसेस निलबित कर जाच की जाए। साथ ही आरोपियो पर शासकीय कर्मचारी के अपहरण का भी प्रकरण दर्ज किया जाए।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply