सूरजपुर 13 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु पुलिस जन चौपाल लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में महिलाओं-छात्राओं को अवगत कराते हुए ऐप के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। इसी परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में बीते दिन चौकी उमेश्वरपुर की पुलिस की मौजूदगी में एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी ने ग्राम बकालो में जन चौपाल लगाकर लोगों समस्याओं को सुना और कईयों का मौके पर ही निराकरण किया। महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप, साईबर अपराध, यातायात नियम, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों, विधिक जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है, किसी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराए। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। इस दौरान चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, जनपद सदस्य सावित्री सिंह, ग्राम बकालो सरपंच विद्यावती लकड़ा, जनप्रतिनिधिगण सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष मौजूद रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …