सूरजपुर@ग्रामीणों ने की पॉवर स्टेशन की मांग

Share

सूरजपुर 13 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। पिछले कई वर्षों से सिलफिली के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से परेशान है जिसमें गणेशपुर, कनकपुर, वीरपुर, कमलपुर, गोपालपुर, पहाड़गांव जिनमें एक फीडर से बिजली सप्लाई हो रही है, अत्यधिक लोड होने के कारण आये दिन बिजली बाधित रहती है जिससे वहां के किसानो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है बिजली की आंखमिचौली से आये दिन ग्रामीण और बिजली कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है इसी के संबंध में क्षेत्र के ग्रामीण मंगलवार को भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े से मुलाकात कर समस्या से अवगत करा कर नए फीडर व पावर स्टेशन की मांग की है इस दौरान समाजसेवी दितेश राय के साथ रामकुमार यादव, विनेश यादव, कृष्णा बिस्वास सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थें


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply