एनसीपीसीआर ने चुनाव आयोग से की राहुल गाधी पर कार्रवाई की माग
नई दिल्ली, 13 सितम्बर 2022। काग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को शुरू हुए अभी एक सप्ताह हुआ है। इतने ही दिनो मे कई विवाद जन्म ले चुके है। अभी 143 दिनो की यात्रा बाकी है। अब इस यात्रा और काग्रेस पार्टी को लेकर एक और विवाद खड़ा हो गया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार सरक्षण आयोग ने चुनाव आयोग से काग्रेस और राहुल गाधी के खिलाफ कार्रवाई करने की माग की है। आयोग का आरोप है कि पार्टी अपनी यात्रा के दौरान बच्चो का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। आयोग ने काग्रेस के जवाहर बाल मच पर भी आरोप लगाए है।
एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियाक कानूनगो ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र मे कहा है, शिकायत के मुताबिक काग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है। सोशल मीडिया पर कई डिस्टर्बिग फोटो और वीडियो तैर रहे है जिसमे बच्चो को टारगेट किया जा रहा है। बच्चो को राजनीतिक अजेडे के लिए इस यात्रा मे शामिल किया जा रहा है और पार्टी ने भारत जोड़ो बच्चे जोड़ो का नारा भी दिया है।
एनसीपीसीआर के मुताबिक इस यात्रा के दौरान बच्चो के हाथ मे काग्रेस पार्टी के झडे थे और वे नारे लगा र हे थे। जवाहर लाल मच ने आधिकारिक ट्विटर हैडल पर ‘भारत जोड़ो, बच्चे जोड़ो’ अभियान चलाया है। सविधान के आर्टिकल 324 और सेक्शन 29ए का हवाला देते हुए कानूनगो ने पार्टी केवल 18 साल से ऊपर वालो के लिए होती है। इस तरह से काग्रेस चुनाव आयोग के दिशानिर्देशो का भी उल्लघन कर रही है। उन्होने आगे कहा, शिकायत के मुताबिक आयोग ने मामले का सज्ञान लिया है। प्रथम दृष्ट्या बच्चो के अधिकारो का उल्लघन किया गया है। अपने फायदे के लिए बच्चो का अजेडा चलाया जा रहा है और उनका शोषण हो रहा है। इससे बच्चो के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। एनसीपीसीआर ने चुनाव आयोग से माग की है कि काग्रेस की इस यात्रा की जाच की जाए और जरूरी कदम उठाया जाए।
सात दिन मे सात विवाद
बता दे कि 7 सितबर को काग्रेस ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है। अब तक कई बार इस यात्रा को लेकर विवाद हो चुका है। पहले कटेनर मे अलग-अलग सुविधाओ को लेकर सवाल उठाए गए। इसके बाद राहुल गाधी की महगी टीशर्ट को लेकर भाजपा ने सवाल खड़े कर दिए। तीसरे दिन पादरी जॉर्ज पोन्नया से मुलाकात का मुद्दा उठाया गया। इसके बाद काग्रेस की तरफ से जलती निक्कर का फोटो ट्वीट किया गया जिसपर विवाद हो गया। राहुल गाधी के क्रातिकारियो के कार्यक्रम से गायब रहने पर भी विवाद हुआ।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …